पटना। बिहार पुलिस ने देह व्यापार के एक मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। छापामार कार्रवाई क दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचने के बाद उससे पूछताछ किया। इसके बाद जो खुलासा हुआ जानकार हर कोई हैरान रह गया। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी ही पत्नी से देह व्यापार कराता था। वह अपनी पत्नी को गैर मर्दों के साथ हमबिस्तर होने पर मजबूर करता था।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
सेक्स रैकेट का यह सनसनीखेज मामला बिहार की राजधानी पटना का है। जानकारी के अनुसार राजधानी के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ कॉलोनी के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में चलता था। सूचना के बाद पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार का भांडाफोड़ किया।
यह भी पढ़ें: KKR की पंजाब के खिलाफ आसान जीत, कप्तान मयंक अग्रवाल ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठिकरा
पुलिस ने बताया कि देह व्यापार के आरोप में पकड़ा गया, आरोपी धनंजय कुमार खुद अपनी पत्नी से देह व्यापार करवाता था। वह खुद पत्नी से गलत काम करवाने के लिए बुकिंग करता था और पैसा खुद लेता था। पुलिस ने बताया कि देह व्यापार के एवज में मिले पैसों से वह अपना परिवार चलाता था।
यह भी पढ़ें: चंबल एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य की हो चुकी है शुरुआत, लेकिन तय समय पर पूरा नहीं हो रहा काम
पुलिस ने बताया कि किराये पर लिए गए फ्लैट में तकरीबन 2 साल से काला धंधा किया जा रहा था। सूचना मिलने पर छापा मार कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। पटना पुलिस ने छापा मार कर न केवल देह व्यापार रैकेट चलाने के मास्टरमाइंड को पड़ा। इधर पॉश अपार्टमेंट में देह व्यापार का धंधा का खुलासा होने से लोग हैरत में पड़ गए।
यह भी पढ़ें: नई शराब दुकान खुलते ही लोगों ने किया पथराव, शराब की बोतलों को किया आग के हवाले