एसजीपीसी ने ‘हिंद दी चादर’ के निर्माता से गुरु तेग बहादुर पर एनीमेशन फिल्म रिलीज न करने को कहा

एसजीपीसी ने ‘हिंद दी चादर’ के निर्माता से गुरु तेग बहादुर पर एनीमेशन फिल्म रिलीज न करने को कहा

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 05:26 PM IST

अमृतसर, 17 नवंबर (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने सोमवार को गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन पर आधारित एनीमेशन फिल्म ‘हिंद दी चादर’ के निर्माता से धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इसे रिलीज नहीं करने का अनुरोध किया। एसजीपीसी का दावा है कि इसमें ‘सिख सिद्धांतों, इतिहास और उसके समग्र चित्रण से संबंधित कई कमियां’ हैं।

‘हिंद दी चादर’ नौवें सिख गुरु के जीवन पर बावेजा मूवी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई एनीमेशन फिल्म है। यह 21 नवंबर को रिलीज होगी।

एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नान ने एनीमेशन फिल्म के निर्माता और निर्देशक से सिख भावनाओं को देखते हुए इसे रिलीज न करने का अनुरोध किया है।

एक बयान में, मन्नान ने कहा कि फिल्म में ‘सिख सिद्धांतों, इतिहास और उसके समग्र चित्रण से संबंधित कई कमियां’ हैं।

इन मुद्दों पर विचार करते हुए और ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज के निर्देशों का पालन करते हुए, सिखों के सर्वोच्च धार्मिक संस्थान अकाल तख्त साहिब के सचिवालय के कार्यवाहक जत्थेदार ने एक पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि फिल्म 21 नवंबर को पूर्व निर्धारित तिथि पर रिलीज नहीं की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अकाल तख्त के आदेशों के आलोक में फिल्म को प्रदर्शित करने का निर्णय वापस लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि फिल्म समीक्षा समिति ने अकाल तख्त को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके आधार पर सचिवालय ने निषेध पत्र जारी किया है।

मन्नान ने आगे कहा कि किसी भी रूप में कल्पना या एनीमेशन के माध्यम से सिख गुरुओं का चित्रण करना सख्त वर्जित है और ऐसा करना सिख सिद्धांतों और अकाल तख्त द्वारा पहले जारी किए गए आदेशों का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि जब गुरुओं और उनके परिवारों से जुड़े किरदारों को चित्रित करने की अनुमति नहीं है, तो फिल्म निर्माताओं को ऐसी फिल्म की योजना बनाने से ही बचना चाहिए।

भाषा संतोष नरेश

नरेश