खुशखबरी… कर्मचारियों को मिलेंगे दो और अवकाश, सीएम ने किया ऐलान

Shab-e-Barat and Karam Puja will be government holidays in West Bengal कर्मचारियों को मिलेंगे दो और अवकाश, सीएम ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 06:01 PM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 06:01 PM IST

School holidays announced on January 22

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दो और छुट्टियों का ऐलान किया है, इसके अंतर्गत शब ए बारात और करम पूजा को शामिल किया है। बता दें कि पहले शब ए बारात और करम पूजा पर सेक्शनल अवकाश होता था, लेकिन अब इन त्यौहारों पर सरकारी अवकाश दिया जाएगा।

READ MORE: कांग्रेस पार्षद के घर में घुसा चोर, चोरी के बाद चढ़ा कलाकार का भूत, दीवार पर बनाई ऐसी पेंटिंग 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा की हम सभी उत्सव को समान महत्व देतें हैं। इसलिए अब शब ए बारात और करम पूजा पर हम सेक्शनल अवकाश की जगह सरकारी अवकाश देंगे। बता दें कि निजी कंपनियों की अवकाश संरचना सरकार से अलग है। जबकि अधिकांश निजी संगठनों में सप्ताह के हर शनिवार और रविवार को वर्क-ऑफ होता है पर अधिकांश सरकारी कर्मचारियों के लिए रविवार ही एक नियमित अवकाश होता है। रविवार के अलावा, सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को लगभग हर महीने राष्ट्रीय और सार्वजनिक अवकाश मिलते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें