School holidays announced on January 22
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दो और छुट्टियों का ऐलान किया है, इसके अंतर्गत शब ए बारात और करम पूजा को शामिल किया है। बता दें कि पहले शब ए बारात और करम पूजा पर सेक्शनल अवकाश होता था, लेकिन अब इन त्यौहारों पर सरकारी अवकाश दिया जाएगा।
#WATCH हम सभी उत्सव को समान महत्व देतें हैं…शब ए बारात और करम पूजा पर हम सेक्शनल अवकाश की जगह सरकारी अवकाश देंगे: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी pic.twitter.com/BEpk7h26UN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा की हम सभी उत्सव को समान महत्व देतें हैं। इसलिए अब शब ए बारात और करम पूजा पर हम सेक्शनल अवकाश की जगह सरकारी अवकाश देंगे। बता दें कि निजी कंपनियों की अवकाश संरचना सरकार से अलग है। जबकि अधिकांश निजी संगठनों में सप्ताह के हर शनिवार और रविवार को वर्क-ऑफ होता है पर अधिकांश सरकारी कर्मचारियों के लिए रविवार ही एक नियमित अवकाश होता है। रविवार के अलावा, सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को लगभग हर महीने राष्ट्रीय और सार्वजनिक अवकाश मिलते हैं।