कर्नाटक: मिट गई कांग्रेस-एनसीपी की दूरियां, अध्यक्ष शरद पवार भी पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह में

Sharad Pawar in Karnataka कर्नाटक: मिट गई कांग्रेस-एनसीपी की दूरियां, अध्यक्ष शरद पवार भी पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह में

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 01:09 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 01:09 PM IST

Sharad Pawar in Karnataka

कर्नाटक : मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपताह ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी दल के सहयोगी और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार भी पहुंचे। वे मंच पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला के साथ नजर आएं। (Sharad Pawar in Karnataka) इस तरह एमवीए और कांग्रेस के बीच का बर्फ पिघलता नजर आया।

महाराष्ट्र में सरकार से विदाई के बाद कई मुद्दों पर कांग्रेस और एनसीपी बँटी हुई नजर आ रही थी। खासकर अडानी के विषय में शरद पवार के बयान ने कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। (Sharad Pawar in Karnataka) हालाँकि अब फिर से दोनों दलों के दिल मिलते नजर आ रहे हैं।