Bharat ratna for shibu soren || Image- File Photo
Bharat ratna for shibu soren: रांची: झारखंड विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग वाला एक प्रस्ताव पारित किया गया है। यह प्रस्ताव मंत्री दीपक बिरुआ ने पेश किया।
Jharkhand Assembly passes resolution to send proposal to Centre recommending ‘Bharat Ratna’ for tribal leader Shibu Soren. pic.twitter.com/ftHtCnSECS
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2025
विधानसभा में बोलते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “आज मानसून सत्र का आखिरी चरण है और यह सत्र बहुत ही भावुक मोड़ पर समाप्त हो रहा है। सत्र के दौरान, गुरु शिबू सोरेन का निधन हो गया, जिन्हें झारखंड के लोग प्रेरणा स्रोत मानते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से लोग अपनी संवेदना व्यक्त करने आए और तेलंगाना के सीएम ने कहा कि झारखंड राज्य के अलग होने के बाद, अलग तेलंगाना राज्य की मांग हुई और गुरुजी ने राज्य को अलग करने के मुद्दे पर मार्गदर्शन किया और आज तेलंगाना हमारे सामने एक अलग राज्य है।”
Bharat ratna for shibu soren: इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 22 अगस्त को कहा था कि राज्य विधानसभा पूर्व मुख्यमंत्री को भारत रत्न देने की सिफारिश करते हुए केंद्र को प्रस्ताव भेजने पर विचार करेगी। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सोरेन ने कहा था, “यह सदन की भावना है। सदस्यों ने सदन में जनता की भावना को प्रस्तुत किया। सदन इस पर विचार करेगा।”
इससे पहले 16 अगस्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सांसद महुआ माजी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की थी । एएनआई से बात करते हुए माजी ने दिवंगत शिबू सोरेन को सबसे महान आदिवासी नेता बताया। माजी ने कहा, “मुझे लगता है कि गुरुजी से बड़ा कोई आदिवासी नेता नहीं है। हम उनके लिए भारत रत्न की मांग करते हैं । हम सभी प्रधानमंत्री से मांग कर रहे हैं कि हमारे गुरुजी को भारत रत्न मिले। और उन्होंने झारखंड के लोगों के लिए जो कुछ किया , आज वह प्यार देखने को मिल रहा है; उनके निधन के बाद लोग समझ रहे हैं कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया। उनका नाम भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।”
शिबू सोरेन का राजनीतिक जीवन चार दशकों से अधिक लंबा रहा, जिसके दौरान वे तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे और डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय कोयला मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला। शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद 4 अगस्त को नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया।