आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में श्रीनगर में एसआईए की छापेमारी

आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में श्रीनगर में एसआईए की छापेमारी

  •  
  • Publish Date - February 3, 2023 / 10:25 AM IST,
    Updated On - February 3, 2023 / 10:25 AM IST

श्रीनगर, तीन फरवरी (भाषा) राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एसआईए के अधिकारियों ने श्रीनगर के परिमपुरा, जवाहर नगर, नाटीपुर, चनापुरा, बुलबुल बाग और कमरवारी इलाकों में छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि ये छापे आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में मारे गए।

भाषा निहारिका पारुल

पारुल