(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 17 अक्टूबर (भाषा) लोकप्रिय भारतीय गायक एवं गीतकार जुबिन गर्ग की मौत की जांच में करीब तीन महीने और लग सकते हैं तथा इसके बाद जांच रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए ‘स्टेट कोरोनर’ (जांच अधिकारी) को सौंपी जाएगी। सिंगापुर पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
असम के 52 वर्षीय संगीतकार गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर के सेंट जॉन्स द्वीप के पास डूबने से मौत हो गई थी। वह 20-21 सितंबर को होने वाले ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में बतौर सांस्कृतिक ‘ब्रांड एंबेसडर’ हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचे थे।
सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने एक बयान में कहा कि गर्ग की मौत की जांच में ‘‘करीब तीन महीने या उससे अधिक समय लग सकता है’’।
बयान के अनुसार, ‘‘जांच पूरी होने के बाद निष्कर्ष सिंगापुर के ‘स्टेट कोरोनर’ को सौंपे जाएंगे, जो यह तय करेंगे कि क्या ‘कोरोनर’ से जांच कराए जाने की जरूरत है या नहीं।’’
पुलिस ने बताया कि जांच जारी रहने के बावजूद गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक निष्कर्षों की प्रति एक अक्टूबर को भारत के उच्चायोग को उसके अनुरोध पर साझा की गई थी।
बयान के अनुसार, एसपीएफ ने कहा कि वह मामले की ‘‘गहन जांच’’ के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें समय लग सकता है।
पुलिस ने कहा, ‘‘हम संबंधित पक्षों से धैर्य और समझदारी की अपेक्षा करते हैं। इस बीच, हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अटकलें लगाने और अपुष्ट जानकारी फैलाने से बचें।’’
एसपीएफ ने दोहराया कि प्रारंभिक जांच में गर्ग की मौत में किसी प्रकार की साजिश या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं।
पुलिस ने कहा कि वह ‘‘लोकप्रिय भारतीय गायक की मौत से जुड़ी परिस्थितियों को लेकर ऑनलाइन फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों’’ से अवगत है।
इस बीच, असम पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक अक्टूबर से अब तक गर्ग की मौत के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
भाषा राखी सिम्मी
सिम्मी