जयपुर, 31 अगस्त (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अब हालात गंभीर हो चुके हैं।
गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘जोधपुर में 15 दिन में नाबालिग से बलात्कार की 5वीं घटना सामने आई है। पिछली एक घटना में बालिका से हुई दरिंदगी के बाद के कुछ दृश्य सोशल मीडिया पर आए जो बेहद ही दुखी एवं विचलित करने वाले हैं।’’
उन्होंने लिखा कि छोटी-छोटी बच्चियों से जिस तरह यौन हिंसा की जा रही है वह समाज और सरकार के माथे पर कलंक है।
गहलोत के अनुसार, प्रदेश में रोज औसतन 19 बालिकाओं एवं महिलाओं से बलात्कार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब हालात गंभीर हो चुके हैं।
भाषा पृथ्वी संतोष
संतोष