देवघर से छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर से छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 12:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

देवघर, 26 सितंबर (भाषा) झारखंड के देवघर से पुलिस ने रविवार को छह कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुमित प्रसाद ने यहां बताया कि जिले के सारवां थाना क्षेत्र के ग्राम- ललुवाडीह, पहारिया तथा नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर मोहल्ले में छापेमारी कर रविवार को छः साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी मुख्य रूप से लॉटरी के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे।

प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 16 मोबाइल फोन, 22 सिम और दो एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ललुवाड़ी ग्राम निवासी बसरूद्दीन अंसारी (19) और फुरकान अंसारी (21), पहरिया गांव निवासी गुलशन दास (19) और गौतम दास (19), सोनाराठाढी थानाक्षेत्र के खपचोवा ग्राम निवासी केशव कान्त कुमार (19) और गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के जरीडीह ग्राम निवासी अजय कुमार वर्मा (23) के तौर पर की गई है। भाषा, संवाद, इन्दु धीरज

धीरज