Gujarat Bridge Collapse Update: गुजरात पुल हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत, नदी में गिरे कई वाहन, सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक

Gujarat Bridge Collapse Update: गुजरात पुल हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत, नदी में गिरे कई वाहन, सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 01:12 PM IST

Gujarat Bridge Collapse Update/ Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • वडोदरा और आणंद जिले में पुल ढहा।
  • हादसे में 9 लोगों की मौत।
  • यातायात को डायवर्ट किया गया।

वडोदरा। Gujarat Bridge Collapse Update: गुजरात में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला एक पुराने पुल के ढहन से कई गाड़ियां नदी में गिर गई। वहीं इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं।

Read More: Wife Murdered Her Husband: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा 

डायवर्ट किए गए यातायात

वहीं इस मामले में वडोदरा के एसपी रोहन आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हमें पता चला किस पुल के बीच में 10-15 मीटर का स्लैब गिर गया। पुल पर दो वाहन फंसे हुए थे। दो ट्रक, दो पिकअप और एक रिक्शा नीचे नदी में गिर गए। स्थानीय लोगों और बचाव दल ने उन्हें बचाना शुरू कर दिया। लगभग 9 लोगों की मौत हो गई है। आगे की प्रक्रिया एक अस्पताल में चल रही है। लगभग 9 लोगों को बचा लिया गया है, उनमें से 5 को एसएसजी अस्पताल रेफर किया गया है। बचाए गए लोगों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए यातायात को डायवर्ट किया गया है।”

 


Read More: Viral Video: मंदिर के गर्भगृह में पंडों की गुंडागर्दी… विंध्याचल धाम में मुख्य श्रृंगारिया के बेटे से की मारपीट, वीडियो आया सामने 

सीएम ने जताया शोक

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गंभीरा पुल हादसे में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और घटना की जाँच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि, “आनंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के 23 स्पैन में से एक के ढहने से हुई त्रासदी दुखद है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ। मैंने वडोदरा कलेक्टर से बात की है और उन्हें घायलों के तत्काल उपचार और प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: Union Bank Sinking: लोन बांट रहा बैंक, मगर शेयर हुआ धड़ाम! क्या है इस सरकारी बैंक की उलटी चाल? 

Gujarat Bridge Collapse Update:  स्थानीय नगरपालिका और वडोदरा नगर निगम की दमकल टीम नावों और तैराकों के साथ दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है, जबकि एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुँचकर बचाव अभियान में शामिल हो गई है। सड़क निर्माण विभाग को इस दुर्घटना की तत्काल जाँच करने के आदेश दिए गए हैं।”