जम्मू, 12 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक जवान ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मंजाकोटे क्षेत्र के अंजावली गांव में अपने ‘कैंप’ में ‘संतरी’ की ड्यूटी कर रहे हवलदार इंदेश कुमार ने मंगलवार देर शाम अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
उन्होंने कहा कि सैनिक ने यह कदम क्यों उठाया इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है।
भाषा राजकुमार शोभना
शोभना