भाजपा में शामिल होने के बाद सोनाली गुहा को हुआ गलती का अहसास, कहा- दीदी के बिना नहीं जी पाऊंगी, TMC में आना चाहती हूं

भाजपा में शामिल होने के बाद सोनाली गुहा को हुआ गलती का अहसास, कहा- दीदी के बिना नहीं जी पाऊंगी, TMC में आना चाहती हूं

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने वाली पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी है और वापस पार्टी में शामिल करने की गुजारिश की है। इस पत्र को गुहा ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। गुहा ने कहा कि भावना में बहकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

Read More: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही युवतियों का डेटा किया जा रहा रिकवर, राष्ट्रीय एजेंसियां भी जुटी जांच में

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह टूटे हुए दिल के साथ लिख रही हूं कि मैंने भावना में बहकर किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का निर्णय ले लिया था और मैं वहाँ अभ्यस्त नहीं हो पाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से मछली जल के बाहर नहीं रह सकती है, ठीक उसी तरह से मैं भी आपके बिना नहीं रह सकती हूँ ‘दीदी’ । मैं माफी मांगती हूँ और अगर आप मुझे माफ नहीं करती हैं तो मैं जी नहीं पाऊंगी। मुझे वापस आने दें और अपने स्नेह की छांव में जीवन व्यतीत करने का मौका दें।’’

Read More: ‘मासिक धर्म’ उत्सव को लेकर युवतियों में जबरदस्त उत्साह, कोविड-19 महामारी के बीच किया जा रहा आयोजित

गुहा चार बार विधायक रह चुकी हैं और उन्हें कभी मुख्यमंत्री का ‘साया’ माना जाता था। इस बार उन्हें तृणमूल कांग्रेस से टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गई थीं।

Read More: 21 साल की हुई शाहरुख खान की बेटी सुहाना, होने वाले बॉयफ्रेंड के लिए बनाए ये 7 नियम