Leh Violence: सोनम वांगचुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिंसा भड़काने के आरोप में हुआ एक्शन

Leh Violence: सोनम वांगचुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिंसा भड़काने के आरोप में हुआ एक्शन

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 03:51 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 04:03 PM IST
HIGHLIGHTS
  • लद्दाख में हिंसा के बाद चार लोगों की मौत और 80 से ज्यादा घायल
  • सरकार ने सोनम वांगचुक को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया
  • सोनम वांगचुक ने गिरफ्तारी से पहले आरोपों को ‘बलि का बकरा बनाने’ की रणनीति कहा

नई दिल्ली: Sonam Wangchuk Arrested लद्दाख के सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में लद्दाख में हुई हिंसा के बाद सरकार ने वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद आज उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, बुधवार को लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झूमाझटकी हो गई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 80 लोग घायल हो गए थे। झड़प के बाद सरकार ने सोनम वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी से पहले गुरुवार को सोनम वांगचुक ने कहा था कि उनका जेल में रहना सरकार के लिए उनकी आजादी से ज्यादा समस्याएं पैदा कर सकता है। वांगचुक ने लेह में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के लिए गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें जिम्मेदार ठहराए जाने को ‘‘बलि का बकरा बनाने की रणनीति’’ बताया था।

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से बातचीत में वांगचुक ने कहा था, ‘वे किसी को बलि का बकरा बनाने की चालाकी कर सकते हैं, लेकिन वे बुद्धिमान नहीं हैं। इस समय, हम सभी को ‘चतुराई’ की बजाय बुद्धिमत्ता की आवश्यकता है, क्योंकि युवा पहले से ही निराश हैं।’ जलवायु कार्यकर्ता ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि वे कुछ ऐसा मामला बना रहे हैं, ताकि मुझे जन सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके दो साल के लिए जेल में डाल सकें। मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन सोनम वांगचुक को आजाद रखने के बजाय जेल में डालने से समस्याएं और बढ़ सकती हैं।’

इन्हें भी पढ़े:-

Read More: Anganwadi Worker Promotion News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा फैसला, हर साल होगी पदोन्नति, कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा प्रस्ताव

Korba News: डेम में युवक और युवती ने लगाई छलांग, बच गया राहुल, पर 8 दिन बाद भी शीलू त्रिपाठी का नहीं मिला कोई सुराग

सोनम वांगचुक कौन हैं?

सोनम वांगचुक लद्दाख के जाने-माने सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, जो क्षेत्र के विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय हैं।

लद्दाख में हाल ही में क्या हुआ था?

लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए थे, जो हिंसा में बदल गए। इस दौरान चार लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए।

सोनम वांगचुक पर क्या आरोप हैं?

सरकार ने वांगचुक को लद्दाख की हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि उन्होंने हिंसा भड़काने में भूमिका निभाई।