सोरेन ने झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पंचायत-स्तरीय दवा दुकान योजना शुरू की

सोरेन ने झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पंचायत-स्तरीय दवा दुकान योजना शुरू की

  •  
  • Publish Date - June 19, 2023 / 08:20 PM IST,
    Updated On - June 19, 2023 / 08:20 PM IST

रांची, 19 जून (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पंचायत-स्तरीय दवा दुकान योजना का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराना है।

सोरेन ने चतरा जिले में पंचायतों में दवा दुकानों के संचालन के लिए तीन व्यक्तियों को लाइसेंस सौंपकर योजना का शुभारंभ किया।

एक अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 15 लोगों को लाइसेंस के लिए चुना गया है।

सोरेन ने कहा, ‘आवश्यक दवाएं अब यहां उपलब्ध होंगी, ताकि दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को दवाओं के लिए दर-दर भटकना न पड़े।’

मुख्यमंत्री ने चतरा जिले के लिए करीब 364 करोड़ रुपये की 177 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मौके पर करीब 14.6 करोड़ रुपये की 42 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

सोरेन ने कहा कि ‘लोगों के साथ वास्तविक संबंध’ स्थापित करने के लिए ‘सरकार आपके द्वार’ जैसे कार्यक्रम फिर से शुरू किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।’’

भाषा सुरेश माधव

माधव