चेन्नई, 26 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर मंगलवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका विनम्र स्वभाव हर युग में नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण सीख देता है।
द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री के रूप में वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान सिंह के नेतृत्व और समावेशी नीतियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने भारत के भविष्य को नया आकार दिया।
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘उनका संयमित, बौद्धिक और विनम्र स्वभाव एक मिसाल पेश करता है, जो हर युग में नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण सीख प्रदान करता है। प्रगति और स्थिरता की उनकी विरासत अभी भी कायम है और यह आगे भी रहेगी।’
पूर्व प्रधानमंत्री मंगलवार को 91 वर्ष के हो गए।
भाषा साजन नरेश
नरेश