नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा प्रेस कंफ्रेस कर रहे हैं। इस दौरान वे आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं। सुनील अरोड़ा ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के चुनाव अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकें की हैं। 21, 22 और 28 जनवरी को बैठकें की गई थीं।
राज्यों में चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्यों के गृह सचिव, डीजीपी, वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों से बैठकें की गई है। इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तारीखों को तय करने के दौरान विभिन्न राज्यों के बोर्ड एग्जाम की तारीखों का भी ध्यान रखा है। हमारी टीम ने राज्यों का दौरा किया है और विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया है।
सुनील अरोड़ा ने आगे कहा कि इस बार के चुनाव में लगभग 1.5 करोड़ मतदाता युवा होंगे, जो 18-19 वर्ष के होंगे। वहीं, नौकरी पेशा मतदाताओं की संख्या 1.60 करोढ़ होगी। कुल लोकसभा चुनाव 2019 में 90 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव के लिए इस बार 1 लाख पोलिंग बूथ अधिक बनवाए गए हैं। इस बार 10 लाख पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गई है, पिछली बार 9 लाख पोलिंग बूथ थे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। वोटिंग से 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे। वोटर स्लिप वोटिंग की तारीख से 5 दिन पहले निकलेगी। मतदाताओं के पास 11 विकल्प पहचान पत्र के लिए होंगे।
#ElectionCommission की प्रेस कॉन्फ्रेंस | शिकायतों पर 100 मिनट के अंदर दिया जाएगा जवाब- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/nyZukRDhyt
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2019
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि मतदाताओं के पास NOTA का भी विकल्प होगा। इस बार ईवीएम मूवमेंट की जीपीएस ट्रैकिंग की जाएगी। रात 10 बजे के बाद प्रचार नहीं किया जाएगा और आचार संहिता के उल्लंघन के शिकायत के लिए एप निकाली गई है। इस पर 100 मिनट में शिकायत पर संबंधित अधिकारी जवाब देंगे। परीक्षा, त्योहारों और कटाई के मौसम को ध्यान में रखकर चुनाव की तारीख पर फैसला किया गया है। किसी भी जानकारी के लिए चुनाव आयोग के हेल्पलाइन नंबर 1950 का ऐलान किया है।
#ElectionCommission की प्रेस कॉन्फ्रेंस | सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देनी जरूरी होगी, आचार संहिता सोशल मीडिया के लिए भी लागू रहेगी- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/FbtskYzmjw
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2019
#ElectionCommission की प्रेस कॉन्फ्रेंस | 11अप्रैल को होगा पहले चरण का लोकसभा चुनाव, 18 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव, 23 मई को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे – सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/0lOgx8Ul3u
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2019
#ElectionCommission की प्रेस कॉन्फ्रेंस | 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/BqO8JpgAdm
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2019
#ElectionCommission की प्रेस कॉन्फ्रेंस | 7 चरणों में चुनाव, 23 मई को काउंटिंग
फेज-1 – 11 अप्रैल
फेज-2- 18 अप्रैल
फेज-3- 23 अप्रैल
फेज-4- 29 अप्रैल #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/Aom6MDsz12— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2019
#ElectionCommission की प्रेस कॉन्फ्रेंस | 7 चरणों में चुनाव, 23 मई को काउंटिंग
फेज-5- 6 मई
फेज-6- 12 मई
फेज-7 – 19 मई #LokSabhaElections2019 #ElectionWithIBC24 pic.twitter.com/yZfuTjbTFh— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2019
देश में सात चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथ चरण 29 अप्रैल, पांचवा चरण 6 मई, छठवां चरण 12 मई और सातवां चरण 19 मई को होगा।
#ElectionCommission की प्रेस कॉन्फ्रेंस | चरण 1: 20 राज्यों में 91 सीटें, चरण 2: 13 राज्यों में 97 सीटें, चरण 3: 14 राज्यों में 115 सीटें, चरण 4: 9 राज्यों में 71 सीटें, चरण 5: 7 राज्यों में 51 सीटें, चरण 6: 59 सीटें 7 सीटों में, चरण 7: 59 में आठ राज्यों में होंगे मतदान pic.twitter.com/6Qw2hrc0dE
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2019
पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर, चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगा।
#ElectionCommission की प्रेस कॉन्फ्रेंस | उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सातों चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे- सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/qPx6Rl1BOA
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2019
मध्य प्रदेश में 4 और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होंगे। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सातों चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे।
#ElectionCommission की प्रेस कॉन्फ्रेंस | मध्य प्रदेश में 4 और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होंगे – सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त #LokSabhaElections2019 #ElectionWithIBC24 pic.twitter.com/6POmrgVbmX
— IBC24 (@IBC24News) March 10, 2019