राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्वच्छ भारत दिवस पर राज्य स्तरीय ‘‘स्वच्छोत्सव’’ कार्यक्रम

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्वच्छ भारत दिवस पर राज्य स्तरीय ‘‘स्वच्छोत्सव’’ कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 03:52 PM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 03:52 PM IST

जयपुर, दो अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति बहुत बड़ी उपलब्धि है।

बागडे स्वच्छ भारत दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय ‘‘स्वच्छोत्सव’’ समारोह में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वह राज्य के सभी जिलों में गए हैं और उन्हें यह जानकर बहुत सुखद लगा कि गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में शौचालय बन गये हैं।

राज्यपाल ने सभी से शहर और गांव में कचरा निस्तारण के लिए मिलकर प्रभावी व्यवस्था करने का आह्वान किया।

उन्होंने इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले के अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने स्वायत्त शासन की दो पुस्तकों का लोकार्पण किया और सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

राज्यपाल ने कहा कि शुद्ध हवा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वच्छता के लिए अच्छी आदतों को अपनाने पर जोर दिया तथा गंदगी दूर करने के लिए मिलकर कार्य की आवश्यकता जताई।

बागडे ने (मेवाड़ के पूर्व शासक) बप्पा रावल को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अरबों को भारत से खदेड़ा ही नहीं, बल्कि ऐसा सबक सिखाया कि बाद में डेढ़ सौ वर्षों तक देश में उनके आने की हिम्मत नहीं पड़ी।

उन्होंने विकसित भारत लिए कार्य करने, प्राचीन ज्ञान परम्परा से सीख लेने और फिर से देश को विश्वगुरु बनाने पर जोर दिया।

उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जी के जीवन से जुड़े प्रसंग सुनाते हुए सभी को नैतिकता और ईमानदारी की सोच अपनाने का आह्वान किया।

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सेवा कर्तव्य है और उत्सव एक भावना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की भावना हमारे यहां उत्सव रूप में जागृत हो चुकी है।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार