Dogs Attacked On Student: सड़क पर जा रही छात्रा पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, खौफनाक मंजर CCTV में हुआ कैद, आप भी देखें वायरल वीडियो

Dogs Attacked On Student: राजस्थान के अलवर जिले में छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 04:43 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 04:43 PM IST

Dogs Attacked On Student/ Image Credit: @Incognito_qfs X Handle

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के अलवर जिले में छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया।
  • यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • घटना शनिवार को जीके नगर कॉलोनी में हुई।

अलवर: Dogs Attacked On Student: राजस्थान के अलवर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कॉलेज छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शनिवार को जीके नगर कॉलोनी में हुई, जब छात्रा अपने घर के बाहर फोन पर बात करते हुए जा रही थी।

यह भी पढ़ें: Mohammed Amir IPL 2026: आईपीएल खेलेगा पाकिस्तान का यह स्टार गेंदबाज!.. 2026 के सीजन में होगा शामिल, खुद ही किया यह बड़ा दावा

घर के बाहर छात्रा पर कुत्तों ने किया हमला

Dogs Attacked On Student:  वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, छात्रा अपने घर के बाहर चल रही थी, तभी पीछे से आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते उस पर झपट पड़े और उसे गिरा दिया। घटना के बाद छात्रा मदद के लिए चीखती रही। इसी दौरान एक महिला जो अपनी स्कूटी पर आ रही थी, उसने कुत्तों को भगाया और छात्रा की जान बचाई। महिला ने तुरंत कुत्तों को भगाकर छात्रा को बचाया, जिसके बाद छात्रा के परिवार के सदस्य भी उसकी मदद के लिए बाहर दौड़े आए।

घटना के बाद छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पता चला कि उसे कुत्तों के काटने से शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। छात्रा की पहचान नव्या के रूप में हुई है, जो जीके कॉलोनी की निवासी है और फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: MP News: पत्नी की हत्या कर पति ने किया सुसाइड, दादा ने जलती चिता में कूदकर गंवाई जिंदगी 

काउंसलर हेतराम यादव ने कही ये बात

Dogs Attacked On Student:  इस घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 56 के काउंसलर हेतराम यादव ने मीडिया से कहा कि, कॉलोनी में एक महिला शिक्षक ने आवारा कुत्तों को अपने घर में शरण दी थी। उनका आरोप था कि महिला दिन के समय कुत्तों को खुला छोड़ देती थी और रात में उन्हें अपने घर में बंद कर देती थी। स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को नगर निगम के सामने उठाया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखाया गया कि लोग महिला को आवाजें देते हुए कह रहे थे, जो उस दिन छात्रा को बचाने आई थी। कुछ लोगों का मानना है कि यही महिला आवारा कुत्तों को शरण देती थी।

ताजा खबर