हैदराबाद, नौ मई (भाषा) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुक्रवार को एक निजी कॉलेज की 19-वर्षीय छात्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में कथित तौर पर घृणास्पद टिप्पणी पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारत के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने और पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि छात्रा ने कॉलेज के एक सोशल मीडिया ग्रुप में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में “घृणास्पद” टिप्पणियां की थीं।
उसने बताया कि शिकायत के आधार पर छात्रा के खिलाफ आईएस सदन पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या छात्रा को हिरासत में लिया गया है या उससे पूछताछ की जाएगी, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे।”
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश