पड़ोसी के घर गए छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, दम्पति पर हत्या का आरोप

पड़ोसी के घर गए छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, दम्पति पर हत्या का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 03:20 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 03:20 PM IST

बदायूं (भाषा), 21 फरवरी (भाषा) बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र में एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। इस मामले में एक दम्पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बिसौली क्षेत्र के दिसौलीगंज गांव में 10वीं का छात्र ज्ञानेंद्र (17) सोमवार को गांव निवासी संजीव और उसकी पत्नी पूनम के बुलावे पर उनके घर गया था। कुछ देर बाद दम्पति ने ज्ञानेंद्र के परिजन को उसके बेहोश होने की सूचना दी थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो ज्ञानेंद्र मृत अवस्था में पड़ा था। परिजन के मुताबिक उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे।

उन्होंने बताया कि मृतक के पिता शेर सिंह ने संजीव और उसकी पत्नी पूनम पर ज्ञानेंद्र की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

भाषा सं सलीम प्रशांत पवनेश

पवनेश