पूर्वोत्तर के छात्रों ने देहरादून में एंजेल चकमा की हत्या के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया

पूर्वोत्तर के छात्रों ने देहरादून में एंजेल चकमा की हत्या के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 05:30 PM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) पूर्वोत्तर के छात्रों ने बुधवार को यहां जंतर-मंतर पर त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चकमा की हाल ही में देहरादून में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे पूर्वोत्तर के सैकड़ों छात्रों ने ‘नॉर्थईस्ट स्टूडेंट्स सोसाइटी ऑफ दिल्ली यूनिवर्सिटी’ (एनईएसएसडीयू) के बैनर तले आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और चकमा की हत्या की गहन जांच की मांग की।

त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के रहने वाले 24 वर्षीय चकमा पर नौ दिसंबर को देहरादून में उस समय छह लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया था, जब उन्होंने अपने और अपने छोटे भाई पर नस्ली टिप्पणी किए जाने का विरोध किया। 26 दिसंबर को अस्पताल में इलाज के दौरान चकमा की मृत्यु हो गई।

देहरादून पुलिस ने छह आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी यज्ञराज अवस्थी फरार है। अवस्थी नेपाल के कंचनपुर जिले का रहने वाला है।

एनईएसएसडीयू के अध्यक्ष पोंटिंग थोकचोम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि मामला सीबीआई को सौंपा जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। पूर्वोत्तर के छात्रों को नस्ली दुर्व्यवहार और हमलों से बचाने के लिए एक कानून होना चाहिए।’’

‘ऑल इंडिया चकमा स्टूडेंट्स यूनियन’ के उपाध्यक्ष बिपुल चकमा ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड प्रशासन ने जांच में देरी की, जिसके कारण छात्र जंतर-मंतर पर इकट्ठा होकर न्याय की मांग कर रहे हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश