Sunil Kumar Gupta Interview: “सुब्रह सहारा राय के पास जेल में मिलने आती थी ‘एयरहोस्टेस’.. घंटो रहती थी साथ”.. तिहाड़ जेल के पूर्व PRO के विस्फोटक खुलासे, आप भी सुनें..

पूर्व जेल अधिकारी के इन आरोपों ने तिहाड़ जेल प्रशासन और दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुब्रत रॉय को मिली विशेष सुविधाओं को लेकर जेल प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है।

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 10:34 PM IST

Former PRO of Tihar Jail made many explosive revelations || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • तिहाड़ जेल में सुब्रत रॉय को विशेष सुविधाएं देने के आरोप, केजरीवाल पर उठे सवाल।
  • जेल में व्हिस्की, एयर होस्टेस की एंट्री और कोर्ट में रुकने की छूट पर खुलासा।
  • तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ का दावा - शिकायतों के बावजूद केजरीवाल ने नहीं की कार्रवाई।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तिहाड़ जेल में सहारा समूह के संस्थापक दिवंगत सुब्रत रॉय को विशेष सुविधाएं देने के आरोप लगे हैं। तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील कुमार गुप्ता ने दावा किया है कि सुब्रत रॉय के जेल में रहने के दौरान अवैध गतिविधियां हुईं, लेकिन केजरीवाल ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सहारा एयरलाइंस की एयर होस्टेस जेल में रॉय से मिलने आती थीं और घंटों उनके साथ रहती थीं। सुनील कुमार गुप्ता ने न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में इन तमाम बातों का खुलासा किया है।

Read More: Delhi Police Funny Tweets: पाकिस्तान की हार पर Delhi Police ने भी लिए मजे.. लिखा, ‘पड़ोस से आ रही अजीब आवाजें, क्या टीवी फोड़ रहे है?’..

विशेष सुविधाओं के आरोप

गुप्ता ने बताया कि उन्होंने तिहाड़ जेल में हो रही अनियमितताओं की जानकारी पहले तत्कालीन डीजी (जेल) को दी थी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शिकायत की और बताया कि जेल प्रशासन की मिलीभगत से सुब्रत रॉय को विशेष सुविधाएं मिल रही हैं। इसके बावजूद, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और रॉय को अपनी गतिविधियां जारी रखने दी गईं।

जेल में व्हिस्की की बोतलें और अन्य सुविधाएं

गुप्ता ने बताया कि जिस बैरक में सुब्रत रॉय को रखा गया था, वहां व्हिस्की की बोतलें मौजूद थीं। उन्होंने दावा किया कि जेल प्रशासन ने रॉय के सामने घुटने टेक दिए थे और उन्हें विशेष सुविधाएं दी गईं। सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के तहत उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी गई थी ताकि वे अपने होटलों की बिक्री कर उधारदाताओं का पैसा चुका सकें। हालांकि, गुप्ता के अनुसार, इसके अलावा भी कई अवैध गतिविधियां चल रही थीं।

कोर्ट परिसर में रातें बिताने की छूट

गुप्ता ने कहा कि जेल प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट को सुझाव दिया था कि रॉय को जेल परिसर के बाहर ले जाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की अनुमति दी जाए। इसके तहत उन्हें कोर्ट परिसर में ले जाया जाता था, जहां वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद रात में वहीं रुकते थे। उन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्देशों के बावजूद, कई अवैध चीजें जेल के अंदर हो रही थीं, जिन्हें नजरअंदाज किया गया।

गुप्ता ने बताया कि उन्होंने डीजी जेल की अध्यक्षता में हुई बैठकों में इन मुद्दों को उठाया, लेकिन उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बाद जब उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया, तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

गुप्ता ने कहा, “मैंने जेल मंत्री की मौजूदगी में केजरीवाल को सब कुछ बताया कि कैसे जेल प्रशासन की मिलीभगत से सुब्रत रॉय को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन अंत में, कुछ भी ठोस नहीं किया गया। मुझे लगता है कि केजरीवाल या तो कुछ करने में असमर्थ थे या फिर उन्होंने समझौता कर लिया।”

Read Also: Fake Cast Certificate News: सरकारी कर्मियों की नौकरी खतरे में!.. 100 से ज्यादा जाति प्रमाणपत्र फर्जी.. 1950-1984 के बीच के रिकॉर्ड की जाँच शुरू..

बहरहाल पूर्व जेल अधिकारी के इन आरोपों ने तिहाड़ जेल प्रशासन और दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुब्रत रॉय को मिली विशेष सुविधाओं को लेकर जेल प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है।

सुब्रत रॉय को तिहाड़ जेल में कब रखा गया था?

सुब्रत रॉय को 2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल में भेजा गया था।

सुनील कुमार गुप्ता कौन हैं?

सुनील कुमार गुप्ता तिहाड़ जेल के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) हैं।

सुब्रत रॉय पर क्या आरोप थे?

सुब्रत रॉय पर निवेशकों के धन की वापसी से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप थे।

अरविंद केजरीवाल ने इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

इस संदर्भ में अरविंद केजरीवाल की ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं है।

क्या इन आरोपों की आधिकारिक जांच हुई है?

इस समय, इन आरोपों की आधिकारिक जांच के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।