Sudarshan Patnaik Latest Sand Art || Image- IBC24 News File
Sudarshan Patnaik Latest Sand Art: पुरी: देश-दुनिया के मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देने के लिए ओडिशा के पुरी बीच पर एक अनूठी रेत की कलाकृति बनाई है। रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर 2025 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया को उनकी इस कामयाबी पर दुनियाभर से बधाई और शुभकामनायें मिल रही है।
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अपनी कलाकृति पर संदेश लिखा, “बधाई हो! भारत की नारी शक्ति”, जो भारतीय महिलाओं की शक्ति और भावना का जश्न मनाती है। इस कलाकृति में पांच टन रेत से बना 6 फुट लंबा रेत का बल्ला है, जिसे कई क्रिकेट गेंदों से सजाया गया है। बताया गया है कि, यह विजयी खिलाड़ियों के समर्पण और टीम वर्क का प्रतीक है।
सुदर्शन पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा, “भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 2025 का क्रिकेट विश्व कप जीत लिया है। पूरी दुनिया भारत की ‘नारी शक्ति’ को देख रही है कि कैसे उन्होंने अपने क्रिकेट से दुनिया को चौंका दिया। उनकी कला के माध्यम से, हमने यहाँ कई गेंदें लगाईं और टीम को बधाई देने के लिए पुरी बीच पर रेत की मूर्ति बनाई। जय हो! जाओ भारत!”
Bharat ki Nari Shakti! 🇮🇳
Congratulations to our #IndianWomenCricketTeam for lifting the World Cup 2025! 🏆
My wishes, carved in sand with balls, at Puri Beach in Odisha. pic.twitter.com/i23sXJP8wk— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) November 3, 2025
#WATCH | Sudarsan Pattnaik says, “Indian Women’s Team has scripted history. They won the 2025 Cricket World Cup. The entire world is watching India’s ‘Nari Shakti’, how they surprised the world through their Cricket. Through their art, we installed several balls here and created… https://t.co/ylILkDJtC3 pic.twitter.com/88kitNjJwb
— ANI (@ANI) November 3, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत, आत्मविश्वास और टीम-वर्क की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी।
My heartiest congratulations to each and every member of the Indian women cricket team on winning the ICC Women’s Cricket World Cup 2025! They have created history by winning it for the first time. They have been playing well and today they got the result befitting their talent…
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 2, 2025
A spectacular win by the Indian team in the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Finals. Their performance in the final was marked by great skill and confidence. The team showed exceptional teamwork and tenacity throughout the tournament. Congratulations to our players. This…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2025
ऐतिहासिक विजय…
विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन! देश वासियों को हृदयतल से बधाई!
आप सभी देश का गौरव हैं।
भारत माता की जय 🇮🇳
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 2, 2025
Sudarshan Patnaik Latest Sand Art: गौरतलब है कि, हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को यहां वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 53 रन से हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती। भारत ने शेफाली वर्मा (78 गेंद में 87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट पर 298 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम दीप्ति शर्मा के पांच झटकों के सामने कप्तान लौरा वोलवार्ट (101 रन) के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति ने 39 रन देकर पांच विकेट झटके। शेफाली वर्मा ने भी दो विकेट और श्री चरणी ने एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले शेफाली ने वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए। दीप्ति ने 58 गेंद में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 45 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं महिला विश्व कप फाइनल में भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को हराने पर लोग जश्न मना रहे हैं।
𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒 🏆
Congratulations to #TeamIndia on winning their maiden ICC Women’s Cricket World Cup 🇮🇳
Take. A. Bow 🙌#WomenInBlue | #CWC25 | #Final | #INDvSA pic.twitter.com/rYIFjasxmc
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025