Sudden increased demand for flavored condoms:
Sudden increased demand for flavored condoms: नई दिल्ली। 02 अगस्त 2022। मानव शरीर के साथ-साथ उसकी लाइफ को भी बर्बाद करने में नशा की बहुत बड़ी भूमिका होती है। अक्सर हम पाते है। कि अधिकतर घटनाओं में अपराधी को किसी ना किसी नशे की लत जरूर होती है। आज के समय में कई ऐसे कैमिकल वाले प्रोडक्ट मार्केट में हैं जिनसे लोग नशा कर रहे हैं। पेंट, खांसी की दवाई, पेट्रोल, टायर के पंचर जोड़ने वाली ट्यूब और नेल पॉलिश का भी नशा करने में भी प्रयोग हो रहा है। हाल ही में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसमें युवा कंडोम से नशा कर रहे हैं। कंडोम की अचानक बिक्री बढ़ने से मार्केट से कंडोम खत्म हो गए हैं।
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में युवाओं के बीच कंडोम का नशा काफी पॉपुलर हो गया है, वे लोग मार्केट से फ्लेवर्ड कंडोम लेते हैं और उसे एक घंटे तक गर्म पानी में भिगोकर रख देते हैं। एक घंटे बाद उस पानी को पी लेते हैं, जिसका नशा उनको करीब 10 से 12 घंटे तक रहता है।
read more: सिंगापुर सरकार ने राजपक्षे को कोई विशेष लाभ और छूट नहीं दी: मंत्री
दरअसल, दुर्गापुर में काफी सारे स्टूडेंट रहते हैं जो अपने अपने घरों से दूर हॉस्टल में रहते हैं, हॉस्टल में रहते हुए वे लोग सिगरेट-शराब जैसे कई तरह के नशों के आदी हो चुके हैं। कंडोम की अपेक्षा शराब और नशे की अन्य चीजें काफी महंगी होती हैं। कंडोम को वे आसानी से अपनी पॉकेट मनी में से ले सकते हैं और उसे लेने के लिए डॉक्टर के पर्चे की भी जरूरत नहीं होती। इसलिए स्टूडेंट्स फ्लेवर्ड कंडोम का नशे की तौर पर जमकर उपयोग कर रहे हैं।
Sudden increased demand for flavored condoms: इस बात का खुलासा एक स्टूडेंट ने ही किया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर सिटी सेंटर, विधान नगर, बेनाचिटी, और मुचिपारा, सी जोन, ए जोन दुर्गापुर एरिया में कंडोम की मांग अधिक बढ़ गई थी। जब बिक्री अधिक होने लगी तो एक दुकानदार ने स्टूडेंट से इस बारे में पूछा, जब दुकानदार ने अपने रेगुलर ग्राहक से पूछा कि वह रोज कंडोम क्यों ले जाता है तो उसने कहा कि वह नशा करने के लिए रोजाना कंडोम खरीदता है।
मेडिकल शॉप के दुकानदार के अनुसार ‘कंडोम की बिक्री अचानक से बढ़ गई थी, हमने नोटिस किया कि कॉलेज कैंपस के आसपास के स्टूडेंट ही अधिक कंडोम खरीद रहे थे। पहले दिन में कंडोम के बस 3 से 4 पैकेट बिकते थे लेकिन आज दुकानों में फ्लेवर्ड कंडोम का एक भी पैकेट नहीं बचा है।
read more: इस संभाग में जताई गई सूखे की आशंका, सीएस ने ली हालात की जानकारी, कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
जानकारों के अनुसार फ्लेवर्ड कंडोम से नशा करने से उसमें जहरीले कंपाउंड हो सकते हैं जो कि कैंसर का कारण बन सकता है। इसलिए इसके नशे को अवॉइड करना चाहिए, अभी तो युवाओं को इससे नशा करना अच्छा लग रहा है लेकिन आगे चलकर गंभीर साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि कंडोम को लंबे समय तक पानी में भिगोए रखने से उसका फ्लेवर पानी में आ जाता है, अगर कोई उसे पीता है तो उसे नशा होता है। इसका कारण है कि फ्लेवर्ड कंडोम के फ्लेवर में सुगंधित कंपाउंड होते हैं, पानी में भिगोने पर फ्लेवर के कार्बनिक अणु अल्कोहल कंपाउंड में टूट जाते हैं और अल्कोहल की तरह काम करने लगते हैं।