सुकुमारन नायर ने सतीशन के खिलाफ बतायी जा रही टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण दिया

सुकुमारन नायर ने सतीशन के खिलाफ बतायी जा रही टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण दिया

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 02:03 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 02:03 PM IST

कोट्टयम (केरल), 19 जनवरी (भाषा) नायर सर्विस सोसाइटी (एनएसएस) के महासचिव जी. सुकुमारन नायर ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनकी हालिया टिप्पणियों को सामुदायिक संगठनों द्वारा विपक्ष के नेता वी डी सतीशन के खिलाफ रुख अपनाने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए और ये एनएसएस-एसएनडीपी की एकता तक ही सीमित थीं।

एनएसएस और श्री नारायण धर्म परिपालन (एसएनडीपी) योगम, नायर और एझावा समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो प्रमुख हिंदू संगठन हैं।

एक बयान में नायर ने कहा कि रविवार को की गई उनकी टिप्पणियों को एनएसएस-एसएनडीपी बनाम सतीशन के मुद्दे के रूप में चित्रित किया जा रहा है, जो कि गलत है।

नायर और एसएनडीपी योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन ने रविवार को सतीशन की आलोचना करते हुए कहा था कि जब वह खुद चुनाव के दौरान सामुदायिक नेताओं से मिलते हैं तो उन्हें सांप्रदायिकता के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

अपने रुख को दोहराते हुए नायर ने कहा कि एनएसएस और एसएनडीपी योगम के बीच एकता समय की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी एकता तभी हासिल की जा सकती है जब दोनों संगठन पहल करें। इसके लिए दूसरों के परामर्श या हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।’’

नायर ने कहा कि उनकी पिछली टिप्पणी केवल यह बताने के लिए थी कि किसी भी नेता के लिए नटेसन की गलत छवि पेश करना अनुचित है, जो 83 वर्ष के हैं और लंबे समय से एक प्रमुख हिंदू संगठन के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं।

भाषा

गोला वैभव

वैभव