नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की शुक्रवार को हुई एक बैठक में उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएएम जोसेफ के सर्वोच्च न्यायालय में प्रमोट करने के लिए उनके नाम पर पुनर्विचार पर चर्चा हुई। बैठक में उनके नाम के अलावा और भी कुछ जजों को प्रमोट करने के लिए उनके नाम पर भी विचार हुआ। कॉलेजियम की अगली बैठक 16 मई को होगी। जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट के जज के रुप में प्रमोट किए जाने संबंधी कोलेजियम की सिफारिश कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पुनर्विचार के लिए वापस भेज दी थी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में आईएएस के तबादले, रेणु पिल्ले डीजी प्रशासन अकादमी
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम जज जस्टिस जे चेलमेश्वर ने चीफ जस्टिस को गुरुवार को एक पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने न्यायमूर्ति जोसेफ का नाम केंद्र सरकार के पास बिना देर किए भेजने के लिए कॉलेजियम की बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। इससे पहले केंद्र सरकार इस संबंध में की गई सिफारिश को पुनर्विचार के लिए कॉलेजियम को लौटा चुकी है।
सरकार ने तब कहा था कि कॉलेजियम का यह प्रस्ताव सर्वोच्च अदालत के मानकों के अनुरूप नहीं है और सुप्रीम कोर्ट में केरल का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है जहां से जोसेफ आते हैं। सरकार ने सर्वोच्च अदालत के न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नति के लिये उनकी वरिष्ठता पर भी सवाल उठाए थे।
वेब डेस्क, IBC24