सर्जिकल स्ट्राइक-2, जैश सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका, हमले में मारा गया बड़ा भाई इब्राहिम

सर्जिकल स्ट्राइक-2, जैश सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका, हमले में मारा गया बड़ा भाई इब्राहिम

  •  
  • Publish Date - February 26, 2019 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान की सरहद में घुसकर किए गए एयर स्ट्राइक में सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर के बीच सबसे बड़ी सूचना यह आ रही है कि इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अजहर के भी मारे जाने की खबर है।

बता दें कि यूसुफ अजहर की 1999 में फ्लाइट IC-814 के अपहरण मामले में तलाश थी। कंधार कांड के बाद ही आतंकी मसूद अजहर को भारत ने रिहा किया गया था। बालाकोट आतंकी कैंप की जिम्मेदारी यूसुफ अजहर के पास ही थी। भारत में वह मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक था। वह हाईजैकिंग, किडनैपिंग और हत्या के मामले में वॉन्टेड था। उसके खिलाफ इंटरपोल ने नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक-2, सीएम भूपेश ने कहा- जवानों के साहस और शौर्य पर गर्व, रमन ने कहा- हमला नहीं प्रतिशोध है 

हमले में जैश के कश्मीर ऑपरेशंस का प्रमुख मुफ्ती अजहर खान कश्मीरी भी मारा गया है। इस तरह इस हमले से जैश को बड़ा झटका लगा है। उसके न केवल 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए बल्कि उनके सरगना का बड़ा भाई और साला दोनों की इस हमले में मौत हो गई है।