सर्जिकल स्ट्राइक-2, सीएम भूपेश ने कहा- जवानों के साहस और शौर्य पर गर्व, रमन ने कहा- हमला नहीं प्रतिशोध है | Surgical Strike-2 CM Bhupesh said Pride on courage and bravery of soldiers, Raman said this is retaliation

सर्जिकल स्ट्राइक-2, सीएम भूपेश ने कहा- जवानों के साहस और शौर्य पर गर्व, रमन ने कहा- हमला नहीं प्रतिशोध है

सर्जिकल स्ट्राइक-2, सीएम भूपेश ने कहा- जवानों के साहस और शौर्य पर गर्व, रमन ने कहा- हमला नहीं प्रतिशोध है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : February 26, 2019/9:27 am IST

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल पाकिस्तान पर वायुसेना के अटैक पर ट्वीट कर बघेल ने सेना के जवानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमें देश के इन जवानों के साहस और शौर्य पर गर्व है। आतंकवाद को अब जड़ से उखाड़ने का वक्त आ गया है।

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, यह हमला नहीं प्रतिशोध है हर भारतीय का आक्रोश है। उन्होंने कहा कि आज इंडियन एयरफोर्स ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर पुलवामा के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। 12 दिनों के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक 2 कर हमारी सेना ने बता दिया कि जब भी वो हमारी सेना से टकराएँगे उन्हें ऐसे ही जवाब दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने कहा- देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में, सुनिए और क्या कहा 

इसी तरह पाक अधिकृत काश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमले पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने भी प्रधानमंत्री और वायुसेना के सैनिकों को बधाई दी है। सरोज पांडेय ने कहा कि ये अलग भारत है इसमें लगातार बर्दाश्त की ताकत नही है। मजबूत नेतृत्व क्या होता है आज दिखा है। प्रधानमंत्री ने आज साबित कर दिया कि उनका सीना 56 इंच का है। इससे पहले के प्रधानमंत्री से ऐसी अपेक्षा हमने कभी नहीं की थी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qwNMel5Zh0Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers