Babri Mosque: यहां हो रहा बाबरी मस्जिद का निर्माण! इस विधायक ने रखी आधारशिला, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ काटा फीता
यहां हो रहा बाबरी मस्जिद का निर्माण! इस विधायक ने रखी आधारशिला, Suspended TMC MLA lays foundation stone for Babri Masjid-like mosque in Murshidabad
बहरामपुर: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर में अयोध्या की बाबरी मस्जिद के मॉडल पर आधारित मस्जिद का शिलान्यास किया।
कबीर ने मंच पर मौजूद धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा। इस दौरान “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारे लगे।हजारों लोग सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जमा थे। भारी सुरक्षा के बीच शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया, और रेजीनगर तथा आसपास के क्षेत्र में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, त्वरित प्रतिक्रिया बल (आरएएफ) और केंद्रीय बलों की भारी तैनाती की गई थी।
सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त होने के आरोप में इस सप्ताह टीएमसी से निलंबित किए गए कबीर ने इस महीने की शुरुआत में शिलान्यास समारोह की घोषणा की थी। कबीर ने शिलान्यास समारोह के लिए छह दिसंबर का दिन तय किया था। इस दिन 1992 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहा दी गई थी।
These Muslims are carrying bricks to build a Babri Masjid in Murshidabad.
They are being led by TMC MLA Humayun Kabir and have full support from the police and the authorities.
Mamata is playing dirty politics for her vote bank. pic.twitter.com/zawgInbAZR
— Facts (@BefittingFacts) December 6, 2025
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: Suspended TMC MLA Humayun Kabir lays the foundation stone of Babri Masjid. pic.twitter.com/rvCnocvTbK
— ANI (@ANI) December 6, 2025

Facebook



