भारत को कुपोषण मुक्त बनाने की शपथ लें: शाह

भारत को कुपोषण मुक्त बनाने की शपथ लें: शाह

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, सात सितम्बर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को देशवासियों से कुपोषण मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेने और उस दिशा में काम करने की अपील की।

शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया पोषण अभियान देश से कुपोषण को मजबूती से खत्म करने में अभूतपूर्व भूमिका निभा रहा है।

Read More: जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार, सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भी हिरासत में, जानिए क्या है मामला

उन्होंने कहा, “पोषण माह 2020 के दौरान मोदी सरकार देशभर में कुपोषित बच्चों के संपूर्ण पोषण के लिए एक सघन अभियान चलाएगी। आइये हम सब मिलकर इस योजना को और सुदृढ़ बनाने में सहयोग कर भारत को कुपोषण मुक्त बनाने की शपथ लें।’’

शाह ने तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर सभी नागरिकों से एक कुपोषण मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेने और उस दिशा में काम करने की अपील की।

Read More: लग्जरी कारों की चोरी में लगाता था स्पेशल ट्रिक, MBA तक शिक्षा लेने के बाद करने लगा चोरी

उन्होंने कहा, “बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पर्याप्त पोषण हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च प्राथमिकता रही है। साल 2018 में पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया पोषण अभियान देश से कुपोषण को मजबूती से खत्म करने में एक अभूतपूर्व भूमिका निभा रहा है।’’

Read More: नई शिक्षा नीति पर पीएम मोदी का संबोधन, ‘अब हमारे युवा अपनी पसंद के अनुरूप प्राप्त कर सकेंगे शिक्षा’

इस महीने तीसरा पोषण माह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवा बच्चों और महिलाओं में कुपोषण दूर करने के लिए जन भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य और पोषण आहार सुनिश्चित करना है।