तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कई नयी इमारतों का उद्घाटन किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कई नयी इमारतों का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 06:56 PM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 06:56 PM IST

चेन्नई, 18 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार को राज्य में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न जिलों में कक्षाओं और पुस्तकालयों समेत कई इमारतों का उद्घाटन किया और नयी सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।

मुख्यमंत्री पूरे राज्य में “समावेशी विकास” के विचार को बढ़ावा दे रहे हैं और नयी सड़कों से विशेष रूप से उन आदिवासी समुदायों को बहुत लाभ होगा जिनके क्षेत्रों में सड़क संपर्क खराब है।

रविवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि स्टालिन ने डिजिटल माध्यम से नमक्कल में आयोजित समारोहों में भाग लिया और ग्रामीण विकास विभाग के तहत जिले के सरकारी स्कूलों के लिए 80.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कई कक्षाओं का उद्घाटन किया गया।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र