तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और नव-निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और नव-निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

चेन्नई, 11 मई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उनके मंत्रिमंडल के साथियों और नेता प्रतिपक्ष बनने को तैयार अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता के पलानीस्वामी ने मंगलवार को विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ ली।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कार्यवाहक अध्यक्ष के पिचांदी ने सबसे पहले स्टालिन को शपथ दिलाई। उनके बाद अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इनमें सबसे पहले वरिष्ठ विधायक तथा जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने शपथ ली।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री एस एस शिवशंकर और पर्यटन मंत्री एम मथिवेंथन कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं, लिहाजा उन्होंने शपथ नहीं ली।

मंत्रियों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शपथ ली, जो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा शाहिद

शाहिद