चेन्नई, छह जनवरी (भाषा) कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुन्थागाई ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के साथ अपने गठबंधन पर अडिग है। उन्होंने कहा कि पार्टी गरिमापूर्ण तरीके से बात करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक सीट संख्या हासिल करेगी।
सेल्वापेरुन्थागाई ने यहां सत्यमूर्ति भवन स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से कहा, “ द्रमुक के साथ हमारे गठबंधन को कोई खतरा नहीं है। हमें जितनी सीट की आवश्यकता है उन्हें हासिल करने के लिए हम उनसे गरिमापूर्ण तरीके से बातचीत करेंगे।”
वरिष्ठ पार्टी नेता ने कहा कि एक बार सीट-बंटवारे को लेकर समझौता हो जाए, तो इसे तुरंत मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।
अभिनेता-राजनेता विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हो रही कथित चर्चा के सवाल पर टीएनसीसी के अध्यक्ष ने कहा, “कार्यकर्ताओं के बीच इस तरह की कोई चर्चा नहीं है। हमारे कार्यकर्ता पार्टी हाईकमान के निर्देशों का पालन करते हैं। वे पार्टी के कल्याण तथा गठबंधन सहयोगियों की जीत के लिए काम करेंगे।”
भाषा प्रचेता संतोष
संतोष