Tankers of cold buttermilk were installed in the rally of Congress
राजस्थान। राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव के लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सभी पार्टिया जोरो से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टियों द्वारा रैली निकालकर वोट के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस की रैली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
राजस्थान में कांग्रेस की रैली में ठंडी छाछ के टैंकर लगाये गये. लोगों ने पानी कम, छाछ ज्यादा पीया.pic.twitter.com/jSp1L7hpUJ
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 6, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की रैली में ठंडी छाछ के टैंकर लगाये गये है। वहीं, रैली में शामिल लोग पानी कम और छाछ ज्यादा पीते दिखें। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रमुख कमेटियों का ऐलान कर दिया है। गोविंद राम मेघवाल को कैंपेन कमेटी प्रमुख बनाया गया है। वहीं, सीपी जोशी को घोषणापत्र कमेटी की जिम्मेदारी दी गई है। कोर कमेटी में अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी शामिल हैं।