तीन बार सीएम रहे कांग्रेस नेता की हालत ‘बेहद नाजुक’, कई अंगों ने काम करना किया बंद, वेंटिलेटर सपोर्ट पर पहुंचे

तीन बार सीएम रहे कांग्रेस नेता की हालत 'बेहद नाजुक', कई अंगों ने काम करना किया बंद, वेंटिलेटर सपोर्ट पर पहुंचे

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 06:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

गुवाहाटी, 23 नवंबर (भाषा) असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की स्वास्थ्य स्थिति सोमवार की सुबह और बिगड़ गयी । उनकी देख भाल कर रहे चिकित्सकों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत ‘‘बेहद नाजुक’’ है। गौहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि 80 साल की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता की देखभाल नौ चिकित्सकों की एक टीम कर रही है ।

read more:दिल्ली में वायु गुणवत्ता “खराब” श्रेणी में दर्ज की गई

उल्लेखनीय है कि 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ” श्रीमान (गोगोई) की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति बेहद, बेहद नाजुक है और डॉक्टर बेहतर प्रयास कर रहे हैं ।” असम के स्वास्थ्य मंत्री ​हेमंत विस्व सरमा, गोगोई के बेटे गौरव के साथ जीएमसीएच में मौजूद हैं । गोगोई वेंटिलेटर पर हैं और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है । रविवार को उनका डायलिसिस किया गया जो छह घंटे तक कायम रहा ।

read more: दिल्ली, गुजरात में कोविड-19 संबंधी हालत हुए बदतर, केंद्र और राज्य स…

असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था । उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार की रात वेंटिलेटर पर रखा गया । गोगोई 25 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे ।

read more: कोविड-19 के मद्देनजर पश्चिमी दिल्ली के दो बाजारों को बंद करने संबंध…