कोरोना संक्रमित पाए गए टीबी के रोगी की मौत: अधिकारी

कोरोना संक्रमित पाए गए टीबी के रोगी की मौत: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 09:22 PM IST

जयपुर, 26 मई (भाषा) कोरोना संक्रमित पाए गए तपेदिक (टीबी) के एक रोगी की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 26 साल के युवक का यहां पिछले दो महीने से इलाज चल रहा था और रविवार को उसकी मौत हो गई। शनिवार को उसकी जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

इस साल राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज की यह पहली मौत है। इस बीच सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में चार, जयपुर में तीन और उदयपुर में एक मामला सामने आया।

अधिकारी के अनुसार, इस साल कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 23 मरीज सामने आए हैं।

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष