अजमेर जिले में तकनीकी पर्यवेक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

अजमेर जिले में तकनीकी पर्यवेक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 03:40 PM IST

जयपुर, चार दिसंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को अजमेर जिले में एक तकनीकी पर्यवेक्षक को कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, सहायक अभियन्ता कार्यालय केकड़ी के तकनीकी पर्यवेक्षक नाथूलाल महावर को गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी ने एक बयान में बताया कि आरोपी ने परिवादी को ‘सूर्यघर पीएम योजना’ के तहत स्वीकृति राशि जारी करने के एवज़ यह रिश्वत मांगी थी।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर आज जाल बिछाकर कार्रवाई की और आरोपी तकनीकी पर्यवेक्षक महावर को 14,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते पकड़ लिया।

एसीबी इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे जांच कर रही है।

भाषा पृथ्वी

नोमान

नोमान