हैदराबाद, 30 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के ‘कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट’ से छह दिवसीय नेतृत्व पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिसके लिए उन्होंने नामांकन कराया था।
‘21वीं सदी में नेतृत्व’ नामक इस पाठ्यक्रम के तहत कक्षाएं 25 जनवरी से शुरू हुईं। कक्षाएं प्रतिदिन सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक तथा शून्य से 15 डिग्री नीचे से लेकर शून्य से 24 डिग्री सेल्सियस नीचे तक के तापमान में आयोजित की गईं।
शुक्रवार को यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के साथ 62 विद्यार्थियों ने हार्वर्ड कैनेडी स्कूल अपना शिक्षा कार्यक्रम पूरा किया।’’
कार्यक्रम के सफल समापन के बाद, विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
अपने प्रवास के दौरान, रेड्डी ने इस प्रतिष्ठित संस्थान के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और कैनेडी स्कूल के साथ सहयोग पर जोर दिया।
उन्होंने विश्वविद्यालय में भारतीय विद्यार्थियों के एक समूह से भी बातचीत की।
भाषा राजकुमार अविनाश
अविनाश