पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का सदस्य गिरफ्तार, दो आईईडी बरामद

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का सदस्य गिरफ्तार, दो आईईडी बरामद

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 09:16 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 09:16 PM IST

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने एक आतंकी नेटवर्क के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है और उसके पास से उच्च श्रेणी के आरडीएक्स सहित दो आईईडी और हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर के कोटला तरखाना गांव का निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ ​​टिड्डी नामक आरोपी विदेश में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर काम कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसका नाम सदर बटाला एवं कलानौर थानों में दर्ज दो मामलों में शामिल था।

सिंह गुरदासपुर और अमृतसर की जेलों में लगभग डेढ़ साल रहा और फरवरी में रिहा हुआ। इसके बाद उसने अपनी आपराधिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं।

यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सिंह आर्मेनिया, ब्रिटेन और जर्मनी में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर काम कर रहा था। वहीं, उसके आकाओं को एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के पाकिस्तान स्थित सरगना से निर्देश मिलते थे।

उन्होंने कहा कि समूचे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए इससे जुड़े संपर्कों का पता लगाया जा रहा और आगे की जांच की जा रही है।

अभियान का विवरण देते हुए अमृतसर स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ के सहायक महानिरीक्षक सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि एक विशिष्ट खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से गोला-बारूद सहित एक .30 बोर की पिस्तौल बरामद की।

मान ने बताया कि आरोपी की निशानदेही के आधार पर उसके गांव से उच्च श्रेणी के आरडीएक्स से भरे धातु के कंटेनर में पैक कर रखे तथा विस्फोट के लिए टाइमर लगे दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) भी बरामद किए गए।

जांच के दौरान यह पाया गया कि लगभग दो सप्ताह पहले पाकिस्तान स्थित सिंह के आका ने अजनाला में जब्त की गई खेप को ड्रोन से गिराने में मदद की थी जिसे उसने बरामद किया और अपने गांव के पास एक नहर के पास छिपा दिया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी को उसके आकाओं ने निर्देश दिया था कि वह तैयार रहे और आईईडी को किसी अन्य संपर्क को सौंपने के लिए अगले आदेशों की प्रतीक्षा करे।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश