कार्यकारी परिषद की बैठक को मंजूरी के बाद यादवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का मार्ग प्रशस्त

कार्यकारी परिषद की बैठक को मंजूरी के बाद यादवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का मार्ग प्रशस्त

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 07:28 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 07:28 PM IST

कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने यादवपुर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक को मंजूरी दे दी है, जिससे 24 दिसंबर को इसके वार्षिक दीक्षांत समारोह का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने उच्च शिक्षा विभाग से परामर्श किए बिना कार्यवाहक कुलपति के रूप में प्रोफेसर बुद्धदेव साव को नियुक्त किया था। इसके बाद सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के निर्णय लेने वाले निकाय कार्यकारी परिषद को बैठक बुलाने से रोकने के बाद दीक्षांत समारोह पर अनिश्चितता मंडराने लगी थी।

अधिकारियों ने कहा कि एक नोटिस में केवल दीक्षांत समारोह पर चर्चा करने और इसे आयोजित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ विभाग ने परिषद को बैठक बुलाने की अनुमति दी।

नोटिस में कहा गया, ‘‘जब भी ऐसे नियमित कुलपति की नियुक्ति की जाती है तो बैठकों में लिए गए निर्णयों को पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय नियम 2019 की नियमावली 3(6) के अनुसार नियमित कुलपति द्वारा अनुमोदित करना होगा।’’

साव ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। यह मंजूरी शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के साव और रजिस्ट्रार स्नेहामंजू बसु के बीच बैठक के बाद मिली। यादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने विकास का स्वागत किया।

भाषा आशीष रंजन

रंजन