दिल्ली में तीन लोगों को कुचलने वाली कार पीड़ितों को कुछ मीटर तक घसीट ले गयी थी: प्राथमिकी

दिल्ली में तीन लोगों को कुचलने वाली कार पीड़ितों को कुछ मीटर तक घसीट ले गयी थी: प्राथमिकी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 08:24 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दिल्ली के वसंत कुंज में रविवार को जिस मर्सिडीज कार से कुचलकर एक रेस्तरां के एक कर्मचारी की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हुए, वह कार तेज गति और बेतरतीब तरीके एवं लापरवाही से चलाई जा रही थी तथा वह दो पीड़ितों को कुछ दूर तक घसीट ले गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना रविवार को नेल्सन मंडेला मार्ग पर एम्बिएंस मॉल के पास हुई थी, जिसमें मॉल के एक रेस्तरां के कर्मी रोहित सिंह (23) की मौत हो गई, जबकि उसके सहकर्मी कपिल टम्टा (23) और ललित मोहन बावरी (35) घायल हो गए थे।

प्राथमिकी के अनुसार तीनों अपनी पाली खत्म करने के बाद मुनिरका में अपने किराए के घर पर लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे।

इसमें एक पीड़ित के हवाले से कहा गया है, ‘‘हम अपना काम खत्म करके मॉल के सामने बस स्टॉप पर पहुंचे ही थे कि वसंत कुंज की तरफ से काले रंग की मर्सिडीज जी63 कार तेज रफ्तार से हमारे पास आई। चालक गाड़ी को बेतरतीब तरीके से और लापरवाही से चला रहा था। गाड़ी पहले डिवाइडर (सड़क द्विभाजक) से टकराई और फिर तेजी से बस स्टॉप की तरफ मुड़ गयी।’’

ललित ने अपने बयान में कहा कि जब उन तीनों ने देखा कि वाहन अनियंत्रित होकर उनकी ओर आ रहा है तो तीनों फुटपाथ की ओर भागने लगे, लेकिन कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

उसने कहा, ‘‘टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित और कपिल सड़क पर घिसटते चले गए और वाहन आगे बढ़ता गया, फिर बाईं ओर लगे लोहे के खंभे से टकराकर पलट गया।’’

पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों को घायल पाया। रोहित बेहोश था, जबकि कपिल और ललित को कई चोटें आई थीं।

पुलिस ने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां रोहित को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि कपिल की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह महंगी गाड़ी पहले एक डिवाइडर से टकराने के बाद नियंत्रण खो बैठी और फिर एक खंभे से टकराने के बाद तेज़ी से एक ऑटो स्टैंड की ओर मुड़ गई, जहां तीनों इंतज़ार कर रहे थे।

कार चालक, करोल बाग निवासी शिवम (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अपने ‘रिसेप्शन’ में शामिल होकर घर लौट रहा था और दुर्घटना के समय उसकी पत्नी एवं बड़ा भाई भी उसके साथ थे।

गाड़ी में मौजूद उनकी पत्नी और भाई को इस दुर्घटना में ज़्यादा चोटें नहीं आईं।

पुलिस ने बताया कि शराब मीटर से की गई आरंभिक जांच में शराब सेवन का पता नहीं चला।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हालांकि, प्रक्रिया के तहत, यह पता लगाने के लिए कि क्या आरोपी ने शराब पी थी, उसकी मेडिकल जांच भी करवाई गई। अन्य जांच जारी है।’’

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष