Reshuffle in Himachal Pradesh Cabinet || Image- IBC24 News File
Reshuffle in Himachal Pradesh Cabinet: शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बताया है कि कांग्रेस आलाकमान जल्द ही नए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष का फैसला करेगा और संकेत दिया कि इसके बाद कैबिनेट में फेरबदल होगा।
दिल्ली से लौटने के बाद शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुक्खू ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को एक पत्र भेजा है जिसमें आग्रह किया गया है कि या तो इस पद के लिए अनुसूचित जाति के नेता पर विचार किया जाए या यदि किसी कैबिनेट मंत्री को चुना जाना है तो पहले उनकी राय ली जाए।
सुखू ने कहा, “मैंने एक पत्र लिखकर कहा है कि किसी को भी कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है – या तो अनुसूचित जाति से कोई व्यक्ति या फिर अगर कोई कैबिनेट मंत्री इच्छुक हो, तो उनकी राय ली जानी चाहिए। मेरे लिए सभी बराबर हैं। कांग्रेस आलाकमान से सलाह-मशविरा करने के बाद फैसला करेगी।”
Reshuffle in Himachal Pradesh Cabinet: उन्होंने कहा, “मेरी तरफ से कोई नाम प्रस्तावित नहीं किया गया है। मैंने केवल इतना लिखा है कि जिसे भी नियुक्त किया जाएगा, वह कांग्रेस की विरासत को आगे बढ़ाएगा। मैंने कहा है कि यह अनुसूचित जाति समुदाय का कोई व्यक्ति हो सकता है, या अगर कोई मंत्री राज्य पार्टी प्रमुख बनना चाहता है, तो उसकी राय भी फर्जी हो सकती है।”
सुक्खू ने आगे कहा कि पार्टी हाईकमान को यह तय करना है कि क्या कोई कैबिनेट मंत्री अपने मंत्रालय को बरकरार रखते हुए पीसीसी प्रमुख का पद संभाल सकता है। कैबिनेट में बदलाव पर सुक्खू ने कहा, “दिल्ली में हुई चर्चा के आधार पर कैबिनेट में फेरबदल ज़रूर होगा। सब कुछ समय पर होगा। आमतौर पर दो से तीन महीने तक विचार-विमर्श में लग जाते हैं। नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”