साइकिल को बना डाला बुलेट, फिर बीवी को कराई सैर.. देसी जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल
The cycle was made a bullet, then the wife was taken for a walk.. Video of desi jugaad is going viral
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों ने लोगों की बजट बिगाड़ कर रख दी है। ऐसे में लोग गाड़ियों के इस्तेमाल से बचते और डरते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि अगर गाड़ी चलाएंगे तो पेट्रोल भी लगेगा और पैसे खर्च होंगे।
पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की फिर बढ़ेगी सैलरी, नए साल के लिए हो रही ये बड़ी तैयारी
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन सबके बीच जुगाड़ का तरीका भी अपनाने में लगे हुए हैं, जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जिसमें एक शख्स ने अपनी साइकिल को ही बुलेट बना डाला है।
पढ़ें- अगले 5 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकले घर से बाहर
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @upcopmanish के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ की मदद से एक शख्स ने अपनी साइकिल को बुलेट का लुक दे दिया है।
पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के 5 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, ट्रक से कार की भीषण टक्कर
ऐसे जुगाड़ तो आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा। शख्स ने रॉयल एनफील्ड बुलेट की सीट कवर और बैक के हिस्से को अपने साइकिल में जोड़ लिया है।
पढ़ें- सीएम बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत बिगड़ी, बालाजी अस्पताल में कराए गए भर्ती, हालत स्थिर
शख्स जब इसे सड़क पर चला रहा था तो लोग इसे देखकर हैरान थे। इतना ही नहीं, वो अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर घुमा भी रहा था।
View this post on Instagram

Facebook



