Chardham Yatra 2025: शुरू हुई चारधाम यात्रा.. गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, CM धामी ने की पूजा-अर्चना, जानें कब खुलेंगे केदारनाथ और ब्रदीनाथ धाम

Chardham Yatra 2025: शुरू हुई चारधाम यात्रा.. गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, CM धामी ने की पूजा-अर्चना, जानें कब खुलेंगे केदारनाथ और ब्रदीनाथ धाम

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 11:14 AM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 11:20 AM IST

Chardham Yatra 2025/ Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • चारधाम यात्रा हुई शुरू
  • गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुले
  • 2 मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को ब्रदीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे

Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड। आज यानि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चारधाम यात्रा की शुरुआत कर दी गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस खास मौके पर CM पुष्कर सिंह धामी दर्शन करने पहुंचे। पीएम मोदी के नाम से धाम में पहली पूजा की गई। बता दें कि, 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे तो वहीं,भगवान ब्रदीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।

Read More: पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों को बड़ी राहत, भारत में रहने की मिली छूट, CAA के तहत ले सकते हैं नागरिकता 

सीएम धामी ने माँ गंगा के किए दर्शन

अब श्रद्धालु छह माह तक गंगोत्री धाम मां गंगा के दर्शन करेंगे। बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट के अभिजीत मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। कपाटोद्धघाटन मौके पर समूचा गंगोत्री धाम माँ गंगे के जयकारो से गूंज उठा। कपाटोद्धघाटन मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर माँ गंगा के दर्शन किए।

 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा को लिए देश और विदेश से 22 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। वहीं, इस बार जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। जी हां, चारधाम यात्रा में पहली बार अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। यात्रा मार्गों पर 6000 पुलिसकर्मियों, 17 PAC कंपनियों और केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई 10 अर्धसैनिक बल कंपनियों की तैनाती की गई है।

चारधाम यात्रा कब शुरू हुई?

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हुई है।

केदारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे?

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे।

ब्रदीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे?

भगवान बद्री विशाल के कपाट 4 मई को खुलेंगे।

चारधाम यात्रा में कौन-कौन से प्रमुख तीर्थस्थान शामिल हैं?

चारधाम यात्रा में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम शामिल हैं।

शीर्ष 5 समाचार