जयपुर, 15 जुलाई (भाषा) ‘द जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल’ का पहला संस्करण 27 से 29 दिसंबर तक जयपुर के जयगढ़ किले में आयोजित किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, इस आयोजन में लोक, शास्त्रीय और समकालीन संगीत में विशेषज्ञता रखने वाले विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसका आयोजन पूर्व शाही परिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह व ‘टीमवर्क आर्ट्स’ कर रही है। ‘टीमवर्क आर्ट्स’ ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ का भी आयोजन करती है।
सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह महोत्सव संवाद, ‘हेरिटेज वॉक’, कार्यशालाओं जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राजस्थान की समृद्ध विरासत, इतिहास और संस्कृति को भी उजागर करेगा।’
‘टीमवर्क आर्ट्स’ के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य भारतीय कला, संस्कृति, साहित्य और विरासत को बढ़ावा देना है।
आमेर किला परिसर की प्राचीर पर स्थित जयगढ़ किला 18वीं शताब्दी का है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान