राजद की झारखंड इकाई ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का फैसला किया

राजद की झारखंड इकाई ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का फैसला किया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 08:24 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 08:24 PM IST

रांची, 19 जून (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की झारखंड इकाई ने बृहस्पतिवार को संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत करने और आगामी निकाय चुनाव पूरी ताकत से लड़ने का फैसला किया है।

यहां आयोजित पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

राजद की झारखंड इकाई के अध्यक्ष एवं विधायक संजय सिंह यादव ने पार्टी के सभी सदस्यों से पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करने का आग्रह किया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी जिला एवं राज्य पदाधिकारी आपसी मतभेदों को सुलझाएं तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की विचारधारा को पूरे राज्य में पहुंचाने पर काम करें।

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बैठक के दौरान पार्टी ने सितंबर-अक्टूबर तक 10 जिलों में जिला स्तरीय सम्मेलन और चरणबद्ध तरीके से सभी 24 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी पूरी ताकत से निकाय चुनाव लड़ेगी और सभी नेताओं को उनके क्षेत्र के आधार पर जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

राज्य में अप्रैल 2023 से लंबित शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव बिना पार्टी चिन्हों के कराये जा रहे हैं

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश