Home » Country » Cabinet Meeting: The meeting of the CM cabinet is over, commercial rates will be applicable at the petrol pump, see which decisions have been stamped
Cabinet Meeting : सीएम मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न, पेट्रोल पंप पर कमर्शियल रेट होंगे लागू, देखें और कौन-से फैसलों पर लगी मुहर
Cabinet Meeting : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। जहां कुल सामने 26 प्रस्तावों को पेश किया गया।
Publish Date - October 12, 2022 / 03:08 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST
Cabinet Meeting
Uttarakhand Cabinet Meeting : देहरादून – उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। जहां कुल सामने 26 प्रस्तावों को पेश किया गया। बैठक में उत्तराखंड लॉजिस्टिक नीति प्रस्ताव पास किया गया। वहीं कहा गया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को 143 विशेष शिक्षक दिए जाएंगे। इस मंत्रिमंडल की बैठक में इन फैसलों पर मुहर लगी है। >>*IBC24 News Channel केWHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां CLICK करें*<<