प्रधानमंत्री ने युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए मल्लेश्वरी के प्रयासों की सराहना की

प्रधानमंत्री ने युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए मल्लेश्वरी के प्रयासों की सराहना की

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 10:14 AM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 10:14 AM IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी की, युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के उनके प्रयासों को लेकर सराहना की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कल यमुनानगर में ओलंपिक पदक विजेता और प्रसिद्ध एथलीट कर्णम मल्लेश्वरी से मुलाकात की। भारत को एक खिलाड़ी के रूप में उनकी सफलता पर गर्व है। युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने का उनका प्रयास भी उतना ही सराहनीय है।’’

भारोत्तोलन की विश्व चैंपियन 49 वर्षीय मल्लेश्वरी ने 2000 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

ताजा खबर