आसमान से गिरे खजूर पर अटके, SC ने ने दी राहत तो चुनाव आयोग ने लगाई रोक, अभी बॉक्स में बंद रहेगी पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म

आसमान से गिरे खजूर पर अटके, SC ने ने दी राहत तो चुनाव आयोग ने लगाई रोक, अभी बॉक्स में बंद रहेगी पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म

  •  
  • Publish Date - April 10, 2019 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर चुनाव आयोग ने फिल्म निर्माता को झटका दिया है। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर रोक लगा दी है। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि है कि जब तक लोकसभा चुनाव खत्म नहीं हो जाते, तब तक इस फिल्म पर रोक रहेगी। इससे पहलेउच्चतम न्यायालय ने मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है, क्योंकि यह एक संवैधानिक निकाय है।

ये भी पढ़ें- मोदी का बयान, कहा- कांग्रेस के टेप रिकॉर्डर में दिनभर एक ही गाना बजता है- मोदी

सुप्रीम कोर्ट से फिल्म को रिलीफ मिलने के बाद फिल्मम मेकिंग टीम ने राहत महसूस की थी। फिल्म मेकिंग टीम ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज किए जाने पर न्यायपालिका के प्रति आभार भी जताया। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है जो कि एक संवैधानिक निकाय है। चुनाव आयोग को ही यह तय करना चाहिए कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर फिल्म की रिलीज चुनाव के दौरान किसी विशेष राजनीतिक पार्टी को फायदा या उसके लिए झुकाव तो पैदा नहीं करती।

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने राफेल से जुड़े तीन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को माना सबूत

फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट के रुख की सराहना की। हालांकि ये खुशी ज्यादा देर तर नहीं रह सकी और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीट पर रोक लगा दी है।