उत्तरप्रदेश । कानपुर पुलिस पर आरोप है कि अपराध कबूल करवाने के लिए हत्या के आरोपी मोनू की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर करंट लगाया गया। करंट लगाने के बाद पेट्रोल में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से आरोपी मोनू गंभीर रुप से जल गया है।
ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी से परेशान पति ने पत्नी पर हसिए से किया वार, महिला की हालत गंभीर
कानपुर की बिठूर थाना पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सोनू -मोनू नाम के दोनों भाइयों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही थी।आरोप है कि मंगलवार आधी रात के बाद पुलिस ने अपराध कबूल करवाने के लिए मोनू की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके सारे कपड़े उतारकर नाजुक अंगों में पेट्रोल डालकर करंट लगाया गया। इसी कार्रवाई में अचानक पेट्रोल ने आग पकड़ ली। पुलिस ने किसी तरह आग बुझाई और मोनू को लेकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें- बीजेपी का डैमेज कंट्रोल करने में जुटी आरएसएस, अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों को दिया
मोनू के परिजनों को जानकारी लगने पर उन्होंने जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया। पूरे मामले की जानकारी पाकर कल्याणपुर के सीओ थाने पहुंचे। थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि मोनू ने अपने पास मौजूद माचिस से खुद आग लगा ली, जबकि अस्पताल में भर्ती मोनू ने पुलिस की सच्चाई बयान की। मोनू ने बताया कि पुलिस ने उसे धमकी भी दी थी कि, मीडिया के सामने कुछ बोलने पर उसका ‘एनकाउंटर’ कर दिया जाएगा। पुलिस लगातार इस मामले को टालती रही, SSP अनंत कुमार के अनुसार, मोनू के जेब में पहले से ही माचिस थी। पूछताछ से बचने उसने खुद को आग लगा ली। मीडिया में खबर गर्माने के बाद बिठूर थानाध्यक्ष सुधीर पवार को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की जांच CO कल्यानपुर को सौंपी गई है।